कोटा40 मिनट पहले
गौवंशों में एफएमडी के मामले आए सामने
कोटा नगर निगम की गौशाला में गायों में संक्रामक बीमारी के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद गौशाला समिति अलर्ट हो गई और वैक्सीनेशन का काम शुरू करवाया गया है। नगर निगम की बंधा धर्मपुरा गौशाला में 4 गायों में एफएमडी रोग पाया गया है।
आम भाषा में इसे मुंह पका खुर पका रोग कहते हैं। जोकि गोवंश के लिए काफी संक्रामक और घातक बीमारी है। मामले सामने आने के बाद गौशाला समिति अलर्ट हुई और यहां पर गौवंशों में वैक्सीनेशन का काम शुरू करवाया। गौशाला समिति चेयरमैन जितेंद्र सिंह के अनुसार गायों में लक्षण देखने के बाद दूसरी गायों में इसके फैलने का खतरा था।
शहर से पकड़ कर लाई जा रही है उनमें कई बीमार और घायल हालत में आती है। बंधा गौशाला में जब मामले सामने आए तो तुरंत इस संबंध में पशु चिकित्सकों से बात की गई और टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू करवाया गया। ज्यादातर गायों में टिका लगवा दिया गया है। जिससे कि संक्रमण फैलने का खतरा अब कम है। वही किशोरपुरा स्थित गौशाला में भी टीकाकरण करवाया जा रहा है। ताकि यहां से जाने वाली गाय संक्रमण से सुरक्षित हो।
मेयर ने यूआईटी को लिखा पत्र
बंधा धर्मपुरा गौशाला में विस्तार के लिए जमीन उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल ने यूआईटी को पत्र लिखा है। जिसमें गौशाला के विस्तार के लिए जमीन की जरूरत बताते हुए जमीन उपलब्ध करवाने की मांग की गई है। गौरतलब है कि नगर निगम की गौशला में 2000 गायों को रखने की जगह है लेकिन वर्तमान में वहां 2600 गायें रखी हुई है।
0 Comments