हनुमानगढ़8 मिनट पहले
झारखंड के रांची में आयोजित राष्ट्रीय जूडो चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे खिलाड़ी राहुल सेवटा का गुरुवार को हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया।
झारखंड के रांची में आयोजित राष्ट्रीय जूडो चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे खिलाड़ी राहुल सेवटा का गुरुवार को हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर खेलप्रेमियों की ओर से स्वागत किया गया। रांची के खेल गांव में स्थित हरिवंश टाना भगत इन्डोर स्टेडियम में 16 से 20 दिसंबर तक आयोजित टूर्नामेंट में देश के सभी राज्यों से करीब 700 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
गोल्ड मेडल जीतने के बाद सेवटा के हनुमानगढ़ लौटने पर खेलप्रेमियों ने माला पहनाकर, ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत कर गोल्ड मेडल जीतने की बधाई दी। खिलाड़ी राहुल सेवटा ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच विनीत बिश्नोई को देते हुए कहा कि उसने नेशनल जूडो चैम्पियनशिप से पहले भोपाल में ट्रेनिंग हासिल की। ट्रेनिंग के दौरान इंजरी से जूझना पड़ा, लेकिन फिर उसने जूडो कोच विनीत बिश्नोई की देखरेख में ट्रेनिंग ली और नेशनल जूडो चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। उसका लक्ष्य अब अंतरराष्ट्रीय और फिर एशियन गेम्स में हिस्सा लेकर अपने देश के लिए पदक जीतना है।
राहुल सेवटा के पिता सत्यनारायण सेवटा ने कहा कि उन्हें बड़ी खुशी है कि बेटे राहुल सेवटा ने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर हनुमानगढ़ सहित पूरे राजस्थान प्रदेश का नाम रोशन किया है। राहुल की इस उपलब्धि पर पूरा परिवार खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इससे अन्य खिलाड़ी भी प्रोत्साहित होंगे। उन्होंने कहा कि अब उसके बेटे राहुल सेवटा का प्रयास ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेकर प्रदेश का नाम रोशन करने का लक्ष्य है। गौरतलब है कि झारखण्ड जूडो एसोसिएशन की मेजबानी में नेशनल जूडो चैम्पियनशिप 2022-23 का आयोजन 16 से 20 दिसंबर तक रांची के खेल गांव में स्थित हरिवंश टाना भगत इन्डोर स्टेडियम में किया गया। इस टूर्नामेंट में देश के सभी राज्यों से करीब 700 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
0 Comments