सिरोही2 घंटे पहले
जिला मुख्यालय कांडला हाईवे के पास हवाई पट्टी के सामने बिछाई गई गैस पाइप में रविवार देर शाम करीब 7:45 बजे लीकेज के बाद भयंकर आग लग गई।
जिला मुख्यालय कांडला हाईवे के पास हवाई पट्टी के सामने बिछाई गई गैस पाइप में रविवार देर शाम करीब 7:45 बजे लीकेज के बाद भयंकर आग लग गई। आग की लपटें करीब 20 फीट तक उठती हुई दिखाई दी। आग लगते ही कांडला हाईवे पर ट्रैफिक रोकना पड़ा। इस दौरान कोतवाली पुलिस और सिरोही से सदर पुलिस घटनास्थल पहुंची। गैस की सप्लाई बंद कराने के बाद आग पर अग्निशमन वाहन की मदद से काफी देर के बाद किसी तरह काबू पाया गया।
सिरोही कांडला हाईवे स्थित हवाई पट्टी के सामने गुजरात गैस सर्विस कंपनी की तरफ से पाइप लाइन बिछाई गई है। इस पाइपलाइन में रविवार रात करीब 7:30 बजे के बाद अचानक से लिकेज के बाद तेज धमाके के साथ ही आग लग गई। जैसे ही पाइपलाइन में आग लगी वैसे ही कांडला हाईवे पर चलने वाले वाहन ड्राइवर इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान कोतवाली पुलिस और सिरोही सदर पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस सिरोही सदर पुलिस के थाना अधिकारी दलबल सहित मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने आसपास के वाहन ड्राइवरों को करीब 100 मीटर से अधिक दूरी पर खड़ा रहने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान मौके पर पहुंचे अग्निशमन वाहन ने जिस जगह आग लगी थी वहां गड्ढे में पानी डाल कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जोकि थोड़ी ही देर बाद आग बुझ गई, लेकिन गैस का निकलना अनवरत जारी रहा। इस मामले में पुलिस ने डीएसओ पुलिस कंट्रोल रूम के अलावा अन्य विभाग के अधिकारियों को सूचना देते हुए कहा कि अविलंब गुजरात गैस कंपनी को सूचना देकर गैस की सप्लाई तुरंत बंद करवाई जाए। इस हादसे में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कांडला राजमार्ग करीब 45 मिनट तक रोकना पड़ा।
0 Comments