गहलोत बोले-सोनिया,राहुल का आशीर्वाद था,इसलिए सरकार बच गई: कहा- एज ए मुख्यमंत्री काम कर रहा हूं, मुझे तो धुन लगी हुई है मैं मेरे काम करूंगा




नई दिल्ली/जयपुर17 मिनट पहले

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर देश में पैसे के दम पर सरकारें गिराने का आरोप लगाते हुए एक बार फिर राजस्थान के सियासी संकट को याद किया है। साथ ही मुख्यमंत्री के तौर पर काम करते रहने का भी संकेत दिया है। गहलोत ने कहा कि बीजेपी के पास इलेक्टोरल बॉन्ड का पैसा एक तरफा जा रहा है। उस पैसे के दम पर ये देश में सरकारें गिरा रहे हैं।कर्नाटक के बाद में मध्यप्रदेश, मध्यप्रदेश के बाद में महाराष्ट्र और हमें ऊपर वाले ने बचा दिया। सोनिया गांधी जी का, राहुल गांधी जी का आशीर्वाद था इसलिए सरकार बच गई उस वक्त में। हमारा पूरा कुनबा हमारा एक रहा, वरना सरकार चली जाती। गहलोत दिल्ली में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

गहलोत ने कहा- मैं तो मेरे रास्ते पर चल रहा हूं। पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दे रखी है मैं निभा रहा हूं बस। उसके अलावा मैं कुछ नहीं कर रहा हूं। ईमानदारी,निष्ठा , प्रतिबद्धता के साथ में समर्पित होकर पार्टी की दी जिम्मेदारी निभा रहा हूं। मुझे कहा कि आप गुजरात में कुछ काम देखना, वो भी मैं देख रहा हूं। तो मैं तो चूक नहीं रहा हूं और मुझे काम करने का शौक भी है। प्रदेश के अंदर एज ए मुख्यमंत्री भी मैं जो काम कर रहा हूं, मैं हर काम बहुत ही रुचि से करता हूं। ये मेरी फितरत के अंदर है। मुझे मजा आता है काम करने में। गरीब, दलित, पिछड़ों के लिए फैसले करना मुझे बहुत अच्छा लगता है, जो मैं कर सकता हूं। सोशल सिक्योरिटी की हमने थीम बना रखी है। तो आप देखेंगे कि शिक्षा में, स्वास्थ्य में, सब जगह मैं सोशल सिक्योरिटी को अडॉप्ट किए हुए हूं, तो मुझे तो धुन लगी हुई है मैं मेरे काम करूंगा।

अनुभव का कोई विकल्प नहीं
गहलोत ने कहा-मैंने कल ये बात कही है कि अनुभव का कोई विकल्प नहीं है। मल्लिकार्जुन खड़गे का अलग अनुभव है। शशि थरूर का अलग अंतर्राष्ट्रीय अनुभव है। अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता है, कभी नहीं होता है, नौजवान है तो वो दौड़-भाग ज्यादा कर सकते हैं, अनुभव का विकल्प नहीं होता है।

मैं तो सोनिया-राहुल ​को सलाम करता हूं, पीएम और अध्यक्ष पद छोड़ दिए

गहलोत ने कहा-सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कहा कि हमारे परिवार का कोई व्यक्ति अध्यक्ष चुनाव में नहीं खड़ा होगा। ये कहने की हिम्मत चाहिए। गांव में सरपंच का पद भी कोई नहीं छोड़ता है। इन्होंने प्रधानमंत्री पद छोड़ दिया। कांग्रेस अध्यक्ष बनना स्वीकार नहीं किया और देश सेवा में लगे हुए हैं, मैं तो इनको सलाम करता हूं।

राहुल गांधी जननायक के रूप में उभरकर आएंगे, अध्यक्ष पद संभाल लेते तो मैसेज जाता
गहलोत ने कहा- भारत जोड़ो यात्रा में राहुल जी का कारवां चल पड़ा है। लोग बहुत ही खुश हैं। राहुल गांधी को आप देखेंगे कि राष्ट्रीय नेता और फिर जननायक के रूप में उभरकर आएंगे, क्योंकि वो व्यक्ति आज लड़ रहा है। आप पूरे गांधी परिवार को देख रहे हो, सोनिया गांधी 22 साल तक कांग्रेस अध्यक्ष रहीं और प्रधानमंत्री पद स्वीकार नहीं किया। 30 साल से गांधी परिवार का कोई मेंबर पीएम, सीएम, मंत्री नहीं बना। खाली संगठन की जिम्मेदारी संभाले हुए थे, वो भी इस बार इन्होंने छोड़ दी है। उसका दुःख तो हम सबको ही है। अगर राहुल जी वापस संभाल लेते, मैंने भी रिक्वेस्ट की थी उनसे, तो एक नया मैसेज जाता, क्योंकि अभी हमारे सामने हैं बहुत भयंकर चुनौतियां हैं।

जनता कब घमंड तोड़ देती है, पता ही नहीं लगता
गहलोत ने कहा- बीजेपी को केंद्र में दो बार मौका मिल गया इसलिए इनको घमंड-अहम आ गया है। घमंड-अहम जनता कब तोड़ देती है पता ही नहीं लगता है, ये हमने अनुभव किया है पहले भी। इसलिए मैं समझता हूं कि हम सबकी जिम्मेदारी बनती है देशवासियों की कि सच्चाई का साथ दें, सच्चाई हमारे पक्ष के अंदर है, अंतिम विजय सच्चाई की होगी।

खबरें और भी हैं…



Source link


Like it? Share with your friends!

What's Your Reaction?

hate hate
0
hate
confused confused
0
confused
fail fail
0
fail
fun fun
0
fun
geeky geeky
0
geeky
love love
0
love
lol lol
0
lol
omg omg
0
omg
win win
0
win
khabarplus

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *