जालोर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जालोर के जशवंतपुरा के जीतपुरा गांव में युवक का शव खेत में पड़ा मिला है।
जालोर के जशवंतपुरा के जीतपुरा गांव में युवक का शव खेत में पड़ा मिला है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।
हेड कॉन्स्टेबल मूलाराम ने बताया कि युवक के शव की खेत पर पड़े होने की सूचना मिली थी। मृतक की शिनाख्त जीतपुरा निवासी हरिसिंह के रूप में हुई है। हरिसिंह के पिता की पहले ही मौत हो गई थी। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस और MOB टीम मामले की जांच कर रही है।
0 Comments