झालावाड़4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जिले के खानपुर कस्बे सहित क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं होने पर लोगों ने शुक्रवार को पूर्व विधायक के नेतृत्व में डीएसपी से मुलाकात कर चोरियों के खुलासे की मांग की।
जिले के खानपुर कस्बे सहित क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन उनका खुलासा नहीं हो रहा है। इससे आमजन में नाराजगी है। इस मामले को लेकर पूर्व विधायक अनिल जैन ने खानपुर डीएसपी नानालाल सालवी से शुक्रवार को मुलाकात कर जल्द चोरियों का खुलासा करने और चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष प्रयास करने की बात कही है।
पूर्व विधायक जैन ने क्षेत्र सहित थाने के समीप स्थित स्कूल में चोरी होने, हरिगढ़ में चोरी करने आए बदमाशों की ओर से बेखौफ होकर फायर करने और एक भी वारदात का खुलासा नहीं करने पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं है। जैन के साथ प्रतिनिधिमंडल में शामिल वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व सरपंच गोवर्धनलाल नागर, पूर्व जिला परिषद सदस्य ओम खंडेलवाल, महेश पार्थ, गौशाला समिति अध्यक्ष महावीर गौतम, युवा नेता विशाल मित्तल , शिवराज धाकड़ और मुकेश धाकड़ ने कहा कि बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।
हथियारों से लैस बदमाशों में पुलिस और पब्लिक का कोई डर नहीं है। इसके उलट आम आदमी भय ग्रस्त है। नेताओं ने कस्बे में स्मैक की बिक्री और जुए-सट्टे के बढ़ते अवैध धंधों पर चिंता जताई और बताया कि बदमाश इतने बेखौफ है कि गुरुवार को कस्बे में दिनदहाड़े रामकिशन माली के मकान में घुस गए। इस पर डीएसपी नानालाल सालवी ने कहा कि 5 पुलिस के जवान और 5 होमगार्ड के जवानों अतिरिक्त लगाकर पुलिस दो पारियों में गश्त कर रही है। वे स्वयं और थाना प्रभारी गश्त पर रहते हैं। उन्होंने हरिगढ़ में फायरिंग की घटना से इनकार करते हुए कहा कि जांच चल रही है। शीघ्र ही वारदातों का खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार करेंगे।
0 Comments