राजसमंद37 मिनट पहले
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रवि विश्नोई ने भग्गासिंह की चाय की दुकान पर पहुंचकर कचरे के बदले चाय का किया शुभारम्भ।
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रवि विश्नोई ने राजसमंद के भग्गा सिंह की चाय की दुकान पर पहुंचकर कचरे के बदले चाय का शुभारम्भ किया। कुंभलगढ में स्थानीय बस स्टैण्ड पर एक चाय की लारी लगाने वाले भग्गा सिंह ने अनूठी पहल करते हुए कुंभलगढ़ क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
भग्गा सिंह ने अपनी चाय की दुकान पर लिखवाया है कि प्लास्टिक का कचरा लाएं, निशुल्क चाय-कॉफी और नाश्ता पाएं। प्लास्टिक कचरा हमें दीजिए, बदले में चाय पीजिये। भग्गा सिंह की इस पहल से प्रभावित होकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले एकमात्र गेंदबाज रवि विश्नोई ने भग्गा सिंह की चाय की दुकान पर पहुंचकर प्रथम ग्राहक के रूप में कचरा देकर चाय पीकर शुभारंभ किया।
इस दौरान जिला परिषद राजसमंद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, उपखण्ड अधिकारी जयपाल सिंह राठौड़, तहसीलदार रणजीत सिंह, सहायक अभियन्ता कमलेश मीणा, खण्ड समन्वयक नरेश जोशी समाजसेवी प्रेम सुख शर्मा आदि ने भी स्वच्छता अभियान के दौरान इकट्ठा किया प्लास्टिक कचरा देकर बदले में भग्गा सिंह से चाय लेकर लुफ्त उठाया।
चौहान ने भग्गा सिंह को किया प्रेरित, और भग्गा सिंह ने कर दिखाया कमाल अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान पिछले दिनों प्लास्टिक कचरा खुले में नहीं डालने के लिए दुकानदारों को प्रेरित कर रहे थे एवं वे केलवाड़ा के प्रत्येक दुकानदार तक पहुंचे थे, इसी दौरान उनकी नजर भग्गा सिंह के चाय के ठेले पर पड़ी जिस पर लिखा था ‘‘ शौचालय का उपयोग करें वरना चाय नहीं मिलेगी’’।
यह लिखा देख चौहान काफी प्रभावित हुए एवं भग्गा सिंह से इस पर काफी बातचीत की बातचीत के दौरान भग्गा सिंह ने बताया कि वह 2017 से लगातार यह कार्य कर रहा है एवं जिस किसी के भी घर शौचालय नहीं है उसे चाय नहीं पिलाता है। इस पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने उसे प्लास्टिक कचरे के बदले लोगों को चाय पिलाने और नाश्ता करवाने का सुझाव दिया इससे आस-पास के क्षेत्र में कचरा भी नहीं फैलेगा लोग प्रेरित भी होंगे आपको एक नया रोजगार भी मिलेगा इस पर भग्गा सिंह ने अपनी सहमति देते हुए ऐसा करने का बीड़ा उठाया और कर भी दिखाया।
भग्गा की इस पहल से कुंभलगढ़ क्षेत्र बन सकेगा प्लास्टिक फ्री पर्यावरण प्रदुषण तमाम देशों के लिये एक गंभीर समस्या एवं विषय बन चुका है प्रदुषण से बचने के लिये कारगर तरीकों की खोज की जा रही है, अब कई देशों ने प्लास्टिक इस्तेमाल न करने की मुहिम भी शुरू कर दी है ताकि लगातार बढ़ते प्रदूषण के स्तर पर नियंत्रण पाया जा सके।
इसी सिलसिले में राजस्थान के राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ क्षेत्र में प्लास्टिक से निजात पाने के लिये एक अनोखी पहल की शुरुआत भग्गा सिंह चाय वाले द्वारा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान की प्रेरणा से की गई है जिसका भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रवि विश्नोई ने उद्घाटन किया।
भग्गा सिंह के यहां प्लास्टिक के बदले चाय-कॉफी और नास्ता
कुंभलगढ़ में भग्गा सिंह चाय वाले के यहां पर अब प्लास्टिक कचरे के बदले चाय काफी और नाश्ता मिलेगा। जिसमें भग्गा सिंह द्वारा कचरा तौल कर उसकी राशि जितनी बनती है उस अनुपात में ग्राहक को चाय कॉफी एवं नाश्ता दिया जायेगा। लोगों में जागरूकता लाने के लिये प्रशासन द्वारा भग्गा सिंह के सहयोग से इस प्रेरक पहल की शुरुआत की गई है।
भग्गा सिंह की पूर्व पहल को भी स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के राष्ट्रीय सोशल मीडिया पेज पर स्थान मिल चुका है। जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण नाना लाल साल्वी ने बताया कि भग्गा सिंह द्वारा पूर्व में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में सहयोग किया गया था। जिसमें भग्गा सिंह द्वारा उन्हें चाय नही पिलाई गई जिनके घर पर शौचालय नहीं था। भग्गा की इस पहल का दिनांक 31 दिसम्बर 2017 को भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के सोशल मीडिया पेज भी कहानी के रूप में प्रकाशित किया गया था।
भग्गा सिंह की चाय की दुकान।
भग्गा सिंह को मिल चुका है राज्य स्तर पर पुरस्कार
भग्गा सिंह की इस पहल की पर राज्य स्तर पर भी सराहना हुई एवं इसे राज्य स्तर पर भी स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में सहयोग के लिये सम्मानित किया जा चुका है। उपखंड अधिकारी जयपाल सिंह राठौड़ द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम के युवा एवं प्रतिभावान लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को निमंत्रण दिया गया। जिस पर रवि बिश्नोई अपने प्रशिक्षक एवं साथियों के साथ भग्गा सिंह की दुकान पर पहुंचे तथा उसकी हौसला अफजाई की।
उनके किए गए कार्य की सराहना करते हुए शाबाशी दी एवं अन्य लोग भी इससे प्रेरित होंगे ऐसा विश्वास व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं व्यापार मंडल के सदस्यों द्वारा पगड़ी इकलाई एवं फूल मालाएं पहनाकर स्टार क्रिकेटर रवि विश्नोई का जोरदार स्वागत किया।
शिक्षा विभाग की और से बालिकाओं ने रंगोली बना कर राजस्थान के क्रिकेटर का भग्गा सिंह की दुकान पर स्वागत किया इस दौरान राजस्थान के स्टार क्रिकेटर रवि विश्नोई के साथ फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने के लिए लोग उमड़ पड़े।
0 Comments