सवाई माधोपुर21 मिनट पहले
होटल को सीज करती टीम।
सवाई माधोपुर जिला प्रशासन ने कोटा-लालसोट मेगा हाइवे पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। हाइवे पर कुस्तला व जीणापुर गांव के बीच अवैध रूप से यूआईटी के गैर मुमकिन रास्ते पर संचालित होटल राम-श्याम को राजस्व विभाग व UIT (urban improvement trust) की टीम ने बुधवार को सीज कर दिया। इसी के साथ ही होटल संचालक को सात दिन में जमीन के कागज दिखाने को लेकर नोटिस भी जारी किया है।
UIT के कार्यकारी सचिव और सवाई माधोपुर उपखण्ड अधिकारी कपिल शर्मा ने बताया कि कोटा-लालसोट मेगा हाइवे पर यूआईटी के गैर मुमकिन रास्ते पर अवैध रूप से होटल राम-श्याम संचालित हो रही थी। इसकी शिकायत जिला कलेक्टर को सतर्कता समिति की बैठक में की गई थी। इस पर जिला कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए थे। जांच में होटल अवैध रूप से UIT की गैर मुमकिन जमीन पर संचालित होना पाया गया।
इस पर राजस्व विभाग के हरेन्द्र सिंह व UIT के तहसीलदार विष्णु माथुर की टीम ने मौके पर पहुंचकर होटल को सीज करने की कार्रवाई की है। इसी साथ ही होटल संचालक को सात दिवस में जमीन के के दिखाने को लेकर नोटिस जारी किया है। होटल संचालक की ओर से दस्तावेज पेश करने के बाद UIT आगामी कार्रवाई करेगी।
0 Comments