कोटा43 मिनट पहले
कोटा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स का आमरण अनशन
कोटा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। गुरुवार सुबह यूनिवर्सिटी के बाहर स्टूडेंट टेंट लगाकर धरना देकर बैठ गए। छात्रसंघ अध्यक्ष अजय पारेता के नेतृत्व में स्टूडेंट्स ने धरना दिया और आमरण अनशन शुरू किया। अजय पारेता ने बताया कि क्लास रूम में स्टूडेंट के बैठने के लिए भी फर्नीचर पूरी तरह उपलब्ध नहीं है। एक ही बेंच पर चार चार बच्चों को बैठना पड़ता है।
ऐसे ही हालात लाइब्रेरी में भी है। लाइब्रेरी में बच्चे शांत माहौल में पढ़ाई करने के लिए आते हैं लेकिन यहां पर भी उन्हें बैठने के लिए परेशान होना पड़ता है। इस संबंध में पहले भी पांच छह बार ज्ञापन देकर फर्नीचर की व्यवस्था करवाने की मांग की जा चुकी है। लेकिन इसके बाद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं थी।
अजय पारेता ने कहा कि स्टूडेंट कॉलेज – यूनिवर्सिटी कैंपस में पढ़ाई के लिए आते हैं लेकिन जब प्रशासन की लापरवाही के चलते उन्हें परेशान होना पड़े तो ऐसे में आंदोलन ही रास्ता बचता है। छात्रों का कहना है कि जब तक फर्नीचर की पूरी व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक छात्र आमरण आंदोलन पर बैठे रहेंगे। रात में भी धरना जारी रहेगा।
0 Comments