कोटाएक घंटा पहले
कोटा में 24 किलोमीटर पैदल चलेंगे राहुल
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब 8 दिसंबर को कोटा शहर में रहेगी। राहुल गांधी कोटा शहर में करीब 24 किलोमीटर पैदल चलेंगे। पहले यात्रा 9 दिसंबर को कोटा शहर में पहुंचनी थी लेकिन इसमें अब बदलाव किया है। 8 दिसंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जगपुरा से शुरू होगी। सुबह तकरीबन 10 बजे यह यात्रा नयापुरा के उम्मेद सिंह स्टेडियम पहुंचेगी जहां पर उनके लंच का कार्यक्रम है। यहां लंच के बाद में राहुल गांधी मीडिया से रूबरू होंगे और उसके बाद दूसरे चरण में दोपहर 3 बजे शहीद स्मारक से यात्रा का पड़ाव शुरू होगा। जो कि रंगपुर तक यात्रा पहुंचने के बाद वहां से कुछ दूर गुडली में नाइट स्टे होगा। कोटा शहर में जगपुरा से लेकर रंगपुर तक की पैदल यात्रा की दूरी करीब 24 किलोमीटर है। राहुल गांधी झालावाड़ रोड पर राजीव गांधी नगर स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा पर माला अर्पित करेंगे। इसके बाद उमेद सिंह स्टेडियम में लंच लेंगे।
दिग्विजय बोले- बारात संभालो
वहीं यात्रा के राजस्थान में प्रवेश करने पर दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के बड़े नेता भी कोटा एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां से वह यात्रा में शामिल होने के लिए झालावाड़ पहुंचे। रविवार को कोटा एयरपोर्ट पर दिग्विजय सिंह भी आए तो यहां उन्हें यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से मुलाकात की। उन्होंने आगे चल रहे शांति धारीवाल से कहा कि शांति अब बारात तुम संभालो। एक बार तो धारीवाल ने यह बात नहीं सुनी फिर उन्होंने दोबारा पूछा तो कहा कि बारात संभालो जिस पर मंत्री धारीवाल ने कहा कि पूरी तैयारियां है।
सोनिया के भी आने की चर्चा
भारत जोड़ों यात्रा में सोनिया गांधी के भी 9 तारीख को आने चर्चाएं है हालांकि अभी फाइनल कन्फर्मेशन का इंतजार कर रहे है। रविंद्र त्यागी के अनुसार अभी दिल्ली से फाइनल नहीं हुआ है लेकिन चर्चा है कि सोनिया गांधी अपना जन्मदिन कोटा में मन सकती है।
0 Comments