कोटा4 मिनट पहले
कोटा में दिवाली की चमक और आतिशबाजी का ड्रोन video
2 साल बाद दीपावली का त्यौहार खुशियां, उमंग और उत्साह लेकर आया। सोमवार शाम को लोगों का उत्साह नजर आया। कोटा में दिवाली धूमधाम के साथ मनाई गई। शाम का मौसम शुरू होते ही घरों में लक्ष्मी पूजन की तैयारियां शुरू हो गई। वही लक्ष्मी पूजन के बाद आतिशबाजी का दौर चला जो देर रात तक चलता रहा। शहर नीली और सफेद रोशनी से नहाया हुआ था। कोटा शहर में मकान और प्रतिष्ठान रंग बिरंगी रोशनी और दीयो से रोशन नजर आए। लोगों ने एक दूसरे को मिठाईयां बांट पर शुभकामनाएं दी।
रंग बिरंगी रोशनियों से नहाया कोटा शहर, इस बार दिवाली पर रौशनी में 40 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई

दो साल बाद दिवाली को लेकर खासा उत्साह नजर आया, जमकर आतिशबाजी की गयी
शाम को महिलाओं ने अपने घरों के आंगन में रंगोलियां बनाई। घरों में मुहूर्त के अनुसार लक्ष्मी पूजन के बाद मंदिर में दीपदान के लिए भी महिलाओं की भीड़ नजर आई। लक्ष्मी पूजन के बाद लोगों ने अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को उपहार देकर दिवाली की शुभकामनाएं दी।
2 साल बाद लोग खुलकर इस महापर्व को मना रहे थे ऐसे में उनका उत्साह देखते ही बना। खासकर बच्चों में उत्साह दुगुना था क्योंकि इस बार उन्हें खुलकर आतिशबाजी करने का मौका मिला। कोटा में शाम 7 बजे से शुरू हुई आतिशबाजी का दौर देर रात 2 बजे तक चलता रहा। रंग बिरंगी आतिशी आतिशबाजी से आसमान सारोबार नजर आया।

कोचिंग संचालको ने स्टूडेंट्स के साथ दिवाली का त्यौहार मनाया, उन्हें मिठाई और पटाखे गिफ्ट किये

फुलझड़ी चलाकर दिवाली की खुशियां मनाते स्टूडेंट

दिवाली पर शहर की गलियों में युवाओं की टोलियां नाचती गाती नजर आई

रंग बिरंगे अनार और फुलझड़ियों से दिवाली का उत्साह दोगुना हो गया

छोटे बच्चों में दोगुना उत्साह था, बच्चों ने अनार, चक्कर, फुलझड़ी चला खुशिया मनाई
बच्चों के साथ मनाई दिवाली
वही देशभर से पोंटा में पढ़ने आए बच्चों में से कई ऐसे हैं जो कि पढ़ाई के चलते इस बार दिवाली की छुट्टियों में घर नहीं गए। ऐसे बच्चों को घर की कमी महसूस ना हो इसलिए कोचिंग संचालकों ने सोमवार रात को उनके साथ भी दीवाली का जश्न मनाया। कोचिंग एरिया में संचालकों ने कोचिंग स्टूडेंट्स के साथ जमकर आतिशबाजी की, मिठाई खिलाई और ढोल की थाप पर जमकर नाचे।
0 Comments