कॉलेज स्टूडेंट की बेरहमी से पिटाई: बेहोशी की हालत में छोड़कर भागे, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल




हनुमानगढ़36 मिनट पहले

जिला मुख्यालय पर एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाले एक नाबालिग स्टूडेंट से कुछ लोगों ने शराब के नशे में आधी रात को बेरहमी से मारपीट की।

जिला मुख्यालय पर एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाले एक नाबालिग स्टूडेंट से कुछ लोगों ने शराब के नशे में आधी रात को बेरहमी से मारपीट की। उसे जबरन शराब पिलाने का प्रयास किया और नहीं पीने पर नग्न कर बेल्ट से पिटाई की। इसके बाद उसे मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग गए। पुलिस ने किशोर को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद भी अमानवीय यातनाएं देने वालों ने युवक को धमकाया कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो वे उसे व उसके परिवार को जान से मार देंगे। पहले तो किशोर ने डर के मारे मुकदमा दर्ज नहीं करवाया, लेकिन डर दूर हुआ तो मंगलवार शाम को जंक्शन पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।

एएसआई कृष्णलाल ने बताया कि नोहर तहसील के एक गांव के 17 साल 8 माह के एक किशोर ने अपने पिता के साथ पुलिस थाने पहुंच मुकदमा दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया कि वह हनुमानगढ़ स्थित एक निजी कॉलेज में बीएससी बीएड की पढ़ाई कर रहा है। वह हनुमानगढ़ जंक्शन की सिंधी कॉलोनी में कमरा किराए पर लेकर रहता है। 24 नवंबर को शाम करीब चार बजे के आसपास उसका जानकार नवीन पुत्र नरेश ज्याणी निवासी गांव फेफाना तहसील नोहर उसके पास कमरे में आया और कहा कि वह पीलीबंगा के गांव अयालकी में क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलने आया था। आज वह उसके पास ही रहेगा, कल गांव चला जाएगा। नवीन ने शाम को ही अपने साथ लाई शराब पी। रात्रि करीब दस बजे नवीन ने कहा कि पास ही में अमन झोरड़ एवं सिद्धार्थ झोरड़ रहते हैं, उसके उनके कमरे में छोड़कर आ जाओ। इस पर वह नवीन ज्याणी को पैदल ही साथ लेकर गोल्डन सिटी के सामने व शराब ठेका के पास अमन एवं सिद्धार्थ के कमरे में चला गया। कमरे में गए तो अमर व सिद्धार्थ ने पहले से ही शराब की बोतलें मंगवा रखी थी। वहां पर अमन, सिद्धार्थ एवं नवीन ने शराब पी।

वह अभी उनके साथ कमरे में ही बैठा था कि रात्रि करीब साढ़े 10-11 बजे उसके फोन पर कपिल इशरवाल का फोन आया। जब वह फोन पर बात करने लगा तो नवीन एवं अमन ने उससे फोन छीन लिया और कपिल को गालियां दी। थोड़ी देर बाद कपिल वहां पर 10-12 लड़के लेकर आया और उन सभी के साथ मारपीट की। उनके जाने के बाद नवीन, अमन, सिद्धार्थ ने उसे पहले गालियां दी कि उसने उन लड़कों को बुलाया है। फिर इन लोगों ने किसी को फोन कर 3 लड़के बुला लिए। पहले नवीन, अमन, सिद्धार्थ ने उसके साथ मारपीट की। फिर जबरन उसके गले में शराब उड़ेल दी। जान से मारने की नियत से अमन झोरड़ ने सिर पर कांच की बोतल तोड़ दी। नवीन और सिद्धार्थ सांकल और डंडे लेकर आए और सभी ने उसे जानवरों की तरह रात को दो बजे तक पीटा। उसके बाद इन लोगों ने उसे नंगा कर सड़क पर बाहर फेंक दिया। नवीन और सिद्धार्थ ने बेल्ट से पिटाई की। अमन डंडे की कुल्हाड़ी लेकर आया और वार कर बायां पैर तोड़ दिया। इन लोगों ने उसे नंगा कर गुप्तांग को रस्सी बांध कर खिंचा। पैर तोड़ने के उपरांत भी बेल्ट मार-मार कर चलने पर विवश किया और बदतर यातनाएं दी। सभी लोग उसे जान से मारने की बात कह रहे थे। इनकी ओर से दी गई यातनाओं से वह बेहोश हो गया।

होश आया तो देखा कि दो पुलिसकर्मी ऑटो रिक्शा में डाल रहे थे और वह खून से लथपथ था। पुलिसकर्मियों ने उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया। इस घटना के दौरान नवीन, अमन, सिद्धार्थ ने उसे धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो वे उसे जान से मार देंगे। इन तीनों के अलावा तीन अन्य लोग भी इनके साथ थे, जिन्होंने उसके साथ मारपीट की। अगले दिन करीब शाम को अस्पताल में फेफाना निवासी श्योवीर ज्याणी और एक महिला तारा ज्याणी आए। उन दोनों ने उसे धमकी दी कि पुलिस को कुछ भी बताया और मुंह खोला तो अस्पताल में उसे और तेरी मां को मरवा देंगे। इसके बाद इन लोगों ने उससे सफेद कागजों पर जबरन हस्ताक्षर करवाए और उसे वहां से डिस्चार्ज करवा दिया। उसके बाद उसके काका ने नोहर ले जाकर उसे गोदारा अस्पताल में भर्ती करवाया।

मारपीट में चोटें लगने से उसका बायां पैर टूट गया। उसमें रॉड डली है। सिर में भी गंभीर चोट है। 27 नवंबर को प्लास्टर आदि लगवाने के बाद उसके घर आने के बाद भी श्योवीर ज्याणी, तारा ज्याणी एवं अभिषेक ज्याणी ने घर आकर उसके एवं उसके परिवार को धमकी दी कि अगर वह अपनी और अपने परिवार की सलामती चाहता है तो मुंह मत खोलना, नहीं तो परिवार में कोई बोलने वाला नहीं मिलेगा। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई कृष्णलाल को सौंपी है।

खबरें और भी हैं…



Source link


Like it? Share with your friends!

What's Your Reaction?

hate hate
0
hate
confused confused
0
confused
fail fail
0
fail
fun fun
0
fun
geeky geeky
0
geeky
love love
0
love
lol lol
0
lol
omg omg
0
omg
win win
0
win
khabarplus

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *