राजसमंद2 घंटे पहले
आमेट में कॉलेज को पीजी करने की मांग को लेकर गेट पर ताला लगाया।
राजसमंद के आमेट कस्बे में स्थित श्री हीरा लाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ के द्वारा महाविद्यालय को पीजी करने की मांग को लेकर छात्रों ने महाविद्यालय के गेट पर ताला लगाकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
छात्र संघ अध्यक्ष हिम्मत गुर्जर के अनुसार स्टूडेंट्स द्वारा लंबे समय से कॉलेज को पीजी कराने की मांग की जा रही है। इसी को आगे बढ़ाते हुए एबीवीपी छात्र संघ कार्यकारिणी द्वारा गुरुवार को अभियान के तहत महाविद्यालय के मुख्य गेट पर ताले बंदी की गई।
पूर्व में भी स्टूडेंट्स द्वारा स्थानीय विधायक, उपखंड अधिकारी, कॉलेज आयुक्तालय व प्राचार्य को ज्ञापन दिए जा चुके हैं। जिसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय को पीजी करने की मांग की। छात्रों की मांग नहीं मानने पर छात्रसंघ के द्वारा आंदोलन को उग्र करने की बात कही गई।
इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष हिम्मत गुर्जर ,उपाध्यक्ष सेजल जैन, महासचिव अजय सिंह, संयुक्त सचिव देव किशन गुर्जर, प्रियंका मेवाड़ा, शुभम लक्षकार, रोहित टेलर, रानी सोनी, पायल शर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments