सीकर28 मिनट पहले
कैंपर सवार बदमाशों ने दुकान का शटर तोड़ा।
उद्योग नगर थाना इलाके में कैंपर सवार बदमाशों ने फोटोकॉपी की दुकान के शटर को कैंपर गाड़ी से तोड़ दिया। टक्कर के बाद दुकान की पट्टियां भी टूट गई तो वहीं कई जगह दरारें आ गई। आसपास के लोगों के जागने पर बदमाश मौके से फरार हो गए।
सोहनलाल ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी पिपराली रोड पर अन्नपूर्णा फोटोकॉपी के नाम से दुकान है। देर रात कैंपर में सवार होकर 4-5 बदमाश दुकान के पास आए और उन्होंने कैंपर गाड़ी को पीछे लाकर दुकान को टक्कर मारी। जिसके कारण दुकान का शटर टूट गया और बार-बार टक्कर मारने से दुकान की पट्टियां भी टूट गई तो दरारें भी आ गई।
8 लाख का नुकसान
दुकान को टक्कर मारने के दौरान आवाज होने के कारण आसपास के लोग उठ गए। लोगों के जागने पर बदमाश मौके से फरार हो गए। वही सोहनलाल ने बताया टक्कर के दौरान दुकान में रखी तीन फोटो कॉपी मशीन,कम्प्यूटर काउंटर,,लेमीनेशन मशीन,फोटो कॉपी मशीनों का कीमती सामान, लैपटॉप, शटर और दीवार तोड़कर करीब 8 लाख का नुकसान हुआ है।
पहले भी कैंपर से तोड़ा था शटर
सोहनलाल ने बताया इससे पहले भी बदमाशों ने उनकी दुकान को 9 अक्टूबर को निशाना बनाया था । उस समय भी बदमाश कैंपर गाड़ी लेकर दुकान पर पहुंचे थे और शटर को तोड़ दिया था। मामले को लेकर उन्होंने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी।
CCTV में कैद हुई घटना
वही दुकान के पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर और कैंपर गाड़ी नजर आ रही है। पुलिस ने मोका मुआयना किया और सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी। मामले की जांच हेड कांस्टेबल विद्याधर कर रहे हैं।
0 Comments