- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Kota
- If Elections Are Held Today, The Public Will Not Leave Congress Even Capable Of Going In An Autorickshaw Gajendra
कोटा28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय मंत्री
- गुजरात चुनाव में आधे से ज्यादा विधायकों के टिकट काटे गए, क्या राजस्थान में भी ऐसा कुछ देखने काे मिलेगा?
पार्टी की जीत के लिए सब एकजुट हैं। ऐसे में पार्टी आगे से जाे भी निर्णय करती है, वो ही माना जाता है। अकेला गुजरात ही सबसे बड़ा उदाहरण है। वहां पर इतने टिकट कटे लेकिन किसी ने चूं तक नहीं किया। इधर राजस्थान में कांग्रेस सरकार का हाल ये है कि दाल-बाटी खाकर आलाकमान के खिलाफ जाकर विधायकों के 91 इस्तीफे हाे जाते हैं और काेई किसी काे बोलने वाला धणी-धोरी नहीं रहता।
- जन आक्रोश यात्रा में विवाद होने और भीड़ नहीं जुटने के काफी मामले सामने आए हैं?
जन आक्रोश यात्रा से एक मुवमेंट खड़ा हुआ है। ये सब ताे एक शुरुआत है। मार्चे, अप्रैल और मई में ताे हालात ये होंगे कि सरकार के खिलाफ एक नारा हमें लगाना पड़ेगा, तीन नारे जनता की तरफ से लगेंगे।
- राजस्थान के 13 जिलाें में पानी उपलब्ध कराने काे लेकर क्या प्रयास किए जा रहे हैं?
राजस्थान और मध्यप्रदेश काे नदी से नदी जोड़ने के प्रस्ताव काे केंद्र की एक कमेटी ने टाॅप 5 प्राथमिकताओं में रखा है। ईआरसीपी पर गहलोत सरकार ने बहुत गुमराह किया है। चूंकि राजस्थान का दर्द हमारा है। कांग्रेस सरकार हमारा ऑफर मानती है ताे ठीक है, वरना अगली सरकार ताे बीजेपी की आ ही रही है, तब जनता की परेशानी हल करेंगे।
- बीजेपी में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने काे लेकर क्या पेचिदगियां आ रही हैं?
काेई पेचिदगियां नहीं हैं। सबको पता है कि हमारे करने से कुछ नहीं हाेगा, जाे हाेगा आगे से तय हाेगा। बीजेपी की सेंट्रल लीडरशिप में वो ताकत है जाे बड़े फैसले ले सकती है और सब इसी में साथ है।
- विधानसभा चुनाव में आपका सर्वे ताे गहलोत सरकार के खिलाफ है, कांग्रेस ने चेहरे बदलकर चुनाव लड़ा ताे आपका प्लान-2 क्या रहेगा?
सीएम गहलोत किसी दूसरे चेहरे काे आगे नहीं आने देंगे। चाहे किसी का भी चेहरा लेकर आ जाएं। आज चुनाव हो जाएं तो बीजेपी की 170 सीटें आ रही हैं। ये फॉर्च्यूनर की बात करते हैं, जनता इनको तो ऑटोरिक्शा में जाने के लायक भी नहीं छोड़ेगी।
0 Comments