बूंदीएक घंटा पहले
बूंदी के बसोली थाना क्षेत्र के भोजगढ़ गांव में पारिवारिक कलह के चलते मंगलवार रात को एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी।
बूंदी के बसोली थाना क्षेत्र के भोजगढ़ गांव में पारिवारिक कलह के चलते मंगलवार रात को एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। इस दौरान महिला के 3 बच्चे अपनी दादी के पास सो रहे थे। आरोपी शराब के नशे का आदी है।
बसोली थानाधिकारी अविनाश कुमार मीणा ने बताया कि बुधवार सुबह भोजगढ़ गांव में एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी। सूचना पर मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। आरोपी सोजी लाल भील ने पारिवारिक कलह के चलते अपनी पत्नी पाची बाई (25) की लकड़ी और कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। आरोपी पति को मौके पर ही गिरफ्तार कर महिला के शव को कब्जे में लिया। आरोपी ने पत्नी की हत्या करने की बात कबूल की है। मृतका का पति सोजी लाल भील पास में ही जमीन में आदोली का कार्य करता था और अपने परिवार का गुजारा चलाता था। वहीं, मृतका के तीन छोटे बच्चे भी थे। वारदात के दौरान तीनों बच्चे अपनी दादी के पास थे ऐसे में तीन छोटे बच्चों के सिर से मां साया छिन गया।
सूचना पर बसोली थाना पुलिस अधीक्षक, डिप्टी एसपी और एडिशनल एसपी किशोरीलाल और हिंडोली डीएसपी सज्जन सिंह राठौड़ और बूंदी पुलिस मुख्यालय से FSL टीम भी मौके पर पहुंची। बसोली थाना पुलिस ने मृतका के भाई नारायण भील की रिपोर्ट के आधार पर बुधवार को शाम 6 बजे मृतक महिला के शव को बूंदी मोर्चरी में रखवाकर डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड के द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
कंटेंट : धर्मराज मीणा
0 Comments