भरतपुर35 मिनट पहले
बीएल सोनी जनसंवाद करते हुए।
राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बी.एल.सोनी एवं अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी शुक्रवार को भरतपुर पहुंचे। उन्होंने ऑडिटोरियम में जन जागरूकता और जन संवाद कार्यक्रम से लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया।
लोगों को बताया गया की भ्रष्टाचार पर कैसे रोक लगाईं जाए। इस दौरान एक किसान नेता ने खड़े होकर बीएल सोनी से ऐसा कुछ पूछ लिया की, वह किसान नेता की बात कर जवाब नहीं दे पाए।
किसान नेता राजपाल पूनिया ने बीएल सोनी से पूछा कि सरकारी संरक्षण में सभी पेपर आउट हो रहे हैं। हर डिपार्टमेंट में भ्रष्टाचार हो रहा है। ऐसा क्यों हो रहा है। राजस्थान में थानों पर थाना अधिकारी पैसे कमा कर एसपी को देते हैं।
सरकार इसके बारे में कोई निर्णय नहीं ले सकती, क्योंकि सरकार पैसे से चलती और सभी मंत्री पैसे पहुंचा रहे हैं सीएम गहलोत को, इस सिस्टम का क्या होगा। इस मौके पर भ्रष्टाचार निरोधक के महानिदेशक बी.एल.सोनी ने बताया कि हम संभाग मुख्यालय पर जाकर आमजन से यह अपील कर रहे हैं कि अगर उनकी मेहनत की कमाई में से कोई भी भ्रष्ट लोक सेवक रिश्वत की मांग करें तो, वह एसीबी के पास आए, और कैसे कैसे आना है वह तरीका हमने बताया है।
वॉट्सऐप हेल्पलाइन है 1064 हेल्पलाइन है या व्यक्तिगत रूप से भी एसीबी की चौकी पर संपर्क कर सकते हैं। अगर परिवादी सटीक सूचना देते हैं तो हम उसका सत्यापन कराकर उनके साथ मिलकर भ्रष्ट लोकसेवकों को जेल पहुंचा सकते हैं।
0 Comments