किसान उतरे सड़कों पर: तहसील के बाद जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन, बिजली कटौती से परेशानी, डिस्कॉम अधिकारियों को भी चेताया




जोधपुरएक घंटा पहले

भारतीय किसान संघ के बैनर तले जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देते किसान|

भारतीय किसान संघ के प्रदेशव्यापी आंदोलन के आह्वान पर किसानों की विभिन्न समस्याओं के चलते प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया गया| जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर भारतीय किसान संघ के संगठनात्मक जिला जोधपुर के किसानों ने 3 घंटे धरना देकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मदनलाल नेहरा को विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा।

इससे पूर्व में किसानों ने इन मांगो को लेकर 11 जनवरी को सभी तहसील, उप तहसील मुख्यालयों पर सांकेतिक प्रदर्शन कर ज्ञापन भेजे थे। जिले के किसान पिछले एक महीने से विद्युत आपूर्ति में गड़बड़ी को लेकर परेशान है। कृषि सिंचाई के लिए दी जाने वाली विद्युत आपूर्ति के दौरान वोल्टेज में उतार चढ़ाव से मोटरें जलने से होने वाले आर्थिक नुकसान व पर्याप्त सिंचाई नहीं कर पाने से फसलों में नुकसान से परेशान है। इस दौरान पिछले दिनों पाला गिरने से फसलों में हुए नुकसान के चलते किसानों पर दोहरी मार पड़ी है। किसान विद्युत आपूर्ति में सुधार व पाला गिरने से फसलों में हुए नुकसान का सर्वे करवाकर मुआवजा दिलवाने की मांग कर रहे है।

डिस्कॉम अधिकारियों को चेताया

किसान जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देने के बाद डिस्कॉम मुख्यालय पहुंच गए। वहा डिस्कॉम प्रबंध निदेशक को सूचना मिलने पर वो कार्यालय पहुंच कर किसानों से वार्ता की। डिस्कॉम प्रबंध निदेशक के समक्ष किसानों ने वोल्टेज में उतार चढ़ाव से होने वाले नुकसान व सुबह शाम घरेलू विद्युत कटौती से राहत दिलाने की मांग रखी। इस पर विद्युत विभाग की ओर से प्रबंध निदेशक प्रमोद टाक, मुख्य अभियंता जोधपुर जोनल, एमडी टीए मांगीलाल बेंदा, प्रसारण निगम के मुख्य अभियन्ता ने किसान संघ प्रतिनिधियों के साथ दो घंटे की वार्ता कर जयपुर में सीएमडी और प्रमुख शासन सचिव सहित प्रसारण निगम के उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर कृषि ब्लॉक आपूर्ति में परिवर्तन कर आपूर्ति में सुधार करने का आश्वासन दिया।

यह रहे मौजूद

धरने के दौरान प्रदेश मंत्री तुलछाराम सिंवर, प्रांत अध्यक्ष मानकराम परिहार, प्रांत कार्यालय प्रमुख नत्थाराम चौधरी, जिला अध्यक्ष रामनारायण जांगू, जिला मंत्री मेघाराम तरड़, मंडोर अध्यक्ष प्रभूराम कच्छवाह मौजूद रहे| साथ ही बिलाड़ा लक्ष्मणराम राठौड़, पीपाड़ चुनाराम भादू, तिंवरी मोती गहलोत, बालेसर ओमाराम सांखला, डांगियावास कोजाराम भींचर, ओसियां उपाध्यक्ष भगवानाराम गोदारा, बापिणी तहसील मंत्री खुशालराम गोदारा, बावड़ी भंवरसिंह भाटी, संभाग सदस्य मालाराम सियाग, मतोड़ा संयोजक जगदीश बांगड़वा, लालाराम डूडी, मांगीलाल कड़वासरा, विष्णु देवड़ा, श्रवण भादू, गणपतसिंह, कैलाश, मेघसिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…



Source link


Like it? Share with your friends!

What's Your Reaction?

hate hate
0
hate
confused confused
0
confused
fail fail
0
fail
fun fun
0
fun
geeky geeky
0
geeky
love love
0
love
lol lol
0
lol
omg omg
0
omg
win win
0
win
khabarplus

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *