बांसवाड़ा5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सदर थाना पुलिस की कार्रवाई में गिरफ्तार भाजपा नेता और उनका पुत्र।
कुवैत रिटर्न बुजुर्ग के किडनैप और मारपीट के 8 दिन पुराने मामले में पुलिस ने भाजपा के OBC मोर्चा जिलाध्यक्ष (पार्षद) लाभचंद्र पटेल और उनके पुत्र को दोषी माना है। जांच पूरी कर पुलिस ने पटेल के साथ उनके बेटे जिनेश पटेल को शनिवार शाम गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के साथ ही भाजपा के समर्थकों में मामले में राजनीतिक रंग देने जैसी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। आरोप है कि पुलिस ने जानबूझकर गिरफ्तारी का दिन शनिवार चुना ताकि आगे रविवार होने के कारण जमानत की कार्रवाई अटकी रहे। हालांकि, पुलिस पूरे मामले में पारदर्शिता से पूरा करने के दावे कर रही है। मामला सदर थाने का है।
थाना प्रभारी तेज सिंह सांदू ने बताया कि कुवैत रिटर्न अरथूना निवासी रमेशचंद्र कलाल (55) का डूंगरपुर रोड स्थित रॉयल केसरी वाटिका के बाहर से किडनेप कर मारपीट के मामले में आरोपी लाभचंद्र पटेल और उनके बेटे जिनेश की गिरफ्तारी की गई है। इससे पहले वाटिका में समाज के ही एक परिवार में शादी समारोह के दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद आरोपियों ने वाटिका से बाहर निकलते समय रमेशचंद्र का किडनैप कर लिया था। बाद में आरोपी रमेशचंद्र को ओजरिया बायपास ले गए थे। वहां बुजुर्ग से मारपीट कर दोनों घुटने फोड़ दिए थे। बाद में घायल को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।
कुवैत से लौटे बुजुर्ग पर हमला:OBC मोर्चा जिलाध्यक्ष और उनके बेटों ने किडनैप कर मारपीट की
0 Comments