अजमेर5 मिनट पहले
क्षतिग्रस्त हुई कार।
अजमेर के क्रिश्चयनगंज थाना क्षेत्र में कार पलटने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि कार में सवार बच्चों सहित छह जने घायल हो गए। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। सभी एक ही परिवार के थे। वे किशनगढ़ से शादी समारोह में शामिल होने के लिए अजमेर आ रहे थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अजमेर के जेएलएन अस्पताल में कराया उपचार।
क्रिश्चयनगंज थाने के एएसआई अमरचन्द ने बताया कि न्यू हाउसिंग बोर्ड किशनगढ़ निवासी मातादीन रेगर, उसकी 66 वर्षीय पत्नी बदामी देवी, अशोक, सरोज के साथ दो बच्चे प्रियांश व रिहान कार में सवार होकर अजमेर आ रहे थे। झलकारी बाई स्मारक के पास अचानक असंतुलित होकर कार पलट गई। जिससे सभी घायल हो गए। सभी को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया। वहां बदामीदेवी को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और कार को जब्त किया। घायलों का अस्पताल में उपचार कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अस्पताल में मौजूद परिजन।
0 Comments