अजमेर10 मिनट पहले
फ़ाइल इमेज
पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 6 दिसंबर को अजमेर आएंगी। वे दरगाह जियारत के बाद पुष्कर स्थित ब्रह्मा मंदिर में दर्शन करेंगी। जिला प्रशासन की ओर से सीएम बनर्जी की यात्रा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। एडीएम सिटी भावना गर्ग की अगुवाई में एक दल ने दरगाह और ब्रह्मा मंदिर का जायजा लिया है। इस दल में पश्चिम बंगाल के सुरक्षा ऑफिसर भी शामिल रहे। ममता बनर्जी की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के बिंदु को देखा जा रहा है।
खादिम सैयद मुकद्दस मोईनी ने बताया कि आखिरी बार ममता बनर्जी 1999 में दरगाह आई थी। इसके बाद दिल्ली पहुंची, तब उनको रेलवे मिनिस्टर बनाया गया था। वे भारत की पहली महिला हैं, जिन्हें रेल मंत्री बनने का सौभाग्य मिला।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी टीम ने दरगाह व पुष्कर में सुरक्षा व्यवस्था को देखा।
0 Comments