करौलीएक घंटा पहले
छात्रों ने जिला मुख्यालय पर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का परीक्षा सेंटर स्थापित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन किया।
छात्रों ने जिला मुख्यालय पर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का परीक्षा सेंटर स्थापित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन किया। छात्रों ने राजस्थान सरकार का पुतला फूंककर विरोध प्रकट किया और मांग पूरी करने की गुहार लगाई।
छात्रों का आरोप है कि सीईटी जैसी कई महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं का सेंटर जिला मुख्यालय पर परीक्षा केंद्र नहीं होने के कारण युवा बेरोजगारों को परेशान होना पड़ता है। परीक्षा देने के लिए युवा बेरोजगारों को जिले से बाहर जाना पड़ता है, जिसके चलते समय और धन की भी बर्बादी होती है। सीईटी फर्स्ट ग्रेड व्याख्याता परीक्षा सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं के जिला मुख्यालय पर केंद्र नहीं होने के कारण युवा बेरोजगार जिले से बाहर परीक्षा देने जाते हैं। इस कारण कई बार दुर्घटनाओं के भी शिकार हो जाते हैं। साथ ही कई बार परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने के कारण समय, धन खर्च करने के बाद भी परीक्षा से वंचित रह जाते हैं। जिससे बेरोजगार युवाओं को धन की हानि होने के साथ ही मानसिक पीड़ा भी झेलनी पड़ती है।
युवाओं ने जिला कलेक्ट्रेट चौराहे पर राजस्थान सरकार का पुतला फूंककर विरोध प्रकट किया। युवाओं ने सरकार से सभी जिला मुख्यालयों पर भी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का केंद्र स्थापित करने की मांग की है। इस दौरान छात्र नेता धर्म मीणा, धारा चौधरी, रविंद्र जेरिया, राजपाल नीमरोठ, सुनील माली, नरेंद्र शर्मा, कमल दीप भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
0 Comments