राजसमंद16 मिनट पहले
बिजली ट्रांसफॉर्मर पर काम करते दो श्रमिकों की करंट लगने से मौत, सीएचसी पर ग्रामीणों को लगा जमावड़ा।
राजसमंद के रेलमगरा में बिजली का ट्रांसफॉर्मर बदलते वक्त दो मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई। मामला जवासिया ग्राम पंचायत के गांगास गांव का है। यहां एक खेत पर बिजली का ट्रांसफॉर्मर खराब खराब हो गया था। दो मजदूर बुधवार दोपहर ट्रांसफॉर्मर को बदलने के लिए पोल पर चढ़े थे। इस दौरान करंट लगने से दोनों की मौत हो गई।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजे की मांग व जिम्मेदार बिजली कर्मचारी को बर्खास्त कर कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को घेर कर प्रदर्शन किया।
दोनों मजदूरों के शव पुलिस की निगरानी में स्थानीय मॉर्च्युरी में रखवाए गए। जहां परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्यवाही की जाएगी। बिजली विभाग के रवि प्रसाद शर्मा कनिष्ठ अभियंता गिलूण्ड के अनुसार गिलूण्ड निवासी किशन लाल पुत्र शंकर लाल जाट के खेत पर लगे विद्युत ट्रांसफॉर्मर के खराब होने की शिकायत आई थी।
इस पर सहायक अभियंता कार्यालय गिलूण्ड से ट्रांसफॉर्मर लेकर ठेकेदार यासीन मोहम्मद व लाइन मेन आजाद मोहम्मद श्रमिकों के साथ गए थे। इस दौरान चेन से पुराने ट्रांसफॉर्मर को उतारने के दौरान अचानक दोनों श्रमिक पूना जाट (28) पुत्र समदा निवासी लसाडिया ब्यावर जिला अजमेर व शैतान सिंह (21) पुत्र शायर काठात निवासी रामदेव का बाडिया, शेखावास जिला राजसमंद को कंरट लग गया और मौत हो गई। पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।
वहीं सीएचसी पर रेलमगरा पुलिस तैनात रही। देर रात तक मृतकों के परिजनों के साथ वार्ता का दौर जारी रहा।
0 Comments