सिरोही11 मिनट पहले
सिरोही सदर थाना क्षेत्र के सिंदरथ गांव स्थित गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के सीनियर टीचर रामदयाल मीणा का शव रविवार को कमरे में पड़ा मिला।
सिरोही सदर थाना क्षेत्र के सिंदरथ गांव स्थित गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के सीनियर टीचर रामदयाल मीणा का शव रविवार को कमरे में पड़ा मिला। दोपहर तक कमरे का दरवाजा नहीं खोलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी है।
सिरोही सदर थाने के सीआई बुद्धाराम चौधरी ने बताया कि सिंदरथ गांव से कुछ लोगों ने फोन पर सूचना दी कि गांव के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के सीनियर टीचर रामदयाल मीणा (58) पुत्र घमंडी लाल मीणा सवाई माधोपुर के निवासी हैं तथा पिछले डेढ़ साल से मकान किराए पर लेकर रह रहे हैं। उन्हें पिछले करीब घंटे भर से आवाज दे रहे हैं, लेकिन वह दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। सूचना मिलते ही सीआई बुद्धाराम चौधरी दल सहित घटनास्थल पर पहुंचे तथा उन्होंने आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर मकान मालिक तथा अन्य लोगों की मौजूदगी में दरवाजे को खोला तो टीचर फर्श पर उल्टे लेटे हुए थे तथा उनकी मौत हो चुकी थी।
इस सूचना पर उनके स्टाफ के तीन-चार टीचर सिरोही से टीचर के मकान पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अध्यापक पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और पिछले सप्ताह ही गांव से वापस स्कूल आए थे। उन्होंने स्कूल में सभी को उनकी दवाइयों की पर्चियां दिखाई थी। उन्होंने बताया कि बताया था की हीमोग्लोबिन कम रहता है, ब्लड प्रेशर की भी शिकायत सामने आई है। वे कई दिनों की छुटि्टयों के बाद लौटे थे। सीआई ने बताया कि घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है। उन्होंने रविवार सुबह आने का आश्वासन दिया है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
0 Comments