सवाई माधोपुर35 मिनट पहले
मन्दिर में बातचीत करते विधायक व ग्रामीण।
सवाई माधोपुर का कचीदा माता मंदिर मामला अब पूरी तरह से राजनीतिक तूल पकड़ता नजर आ रहा है। विधायक दानिश अबरार अपने समर्थकों के साथ आज मंदिर में पहुंचे। उन्होंने मंदिर के पुजारी अन्य ग्रामीणों से समस्या के बारे में बातचीत की।
विधायक और उनके समर्थक मंगलवार शाम करीब सवा चार बजे गणेश धाम से कचीदा माता मंदिर के लिए रवाना हुए। विधायक ने समर्थकों के साथ मंदिर में माता के दर्शन किए। इसके बाद मामले को लेकर श्रद्धालुओं, ग्रामीणों व मंदिर पुजारी के साथ बात के बाद फैसला लिया गया कि मंदिर को ऐसा ही रखा जाएगा। मंदिर की स्थिति का मौका मुआयना करने के लिए एक कमेटी का गठन करने का निर्णय किया गया।
मन्दिर में दर्शन करते विधायक व उनके समर्थक।
कमेटी में प्रधान पति मुकेश एंडा, चकेरी, रावंल सरपंच, हल्का पटवारी, गणेशधाम चौकी इंचार्ज, कुंडेरा रेंजर शामिल रहेंगे। बुधवार को मंदिर का दौरा करेगी। इसके बाद निर्माण की तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस दौरान पूर्व से चली आ रही मंदिर की व्यवस्थाएं लगातार जारी रहेगी। इसमें कोई प्रतिबंध नहीं होगा। इस दौरान एसडीएम कपिल शर्मा, सीओ सिटी राजवीर सिंह चंपावत, एसीएफ मानस सिंह, सीओ कुंडेरा रेंजर विजय मीणा, आरओपीटी रेंजर महेश शर्मा मौजूद रहे।
विधायक ने उठाए वन विभाग की मंशा पर सवाल
विधायक ने मीडिया से कहा कि मंदिर के दौरे के दौरान उन्हें कोई भी नया निर्माण नजर नहीं आया है। ऐसे में यदि वन विभाग के अनुसार मंदिर में निर्माण व अतिक्रमण हुआ भी है तो वन क्षेत्र में वन विभाग की नाक के नीचे अतिक्रमण व निर्माण कैसे हो गया। वन विभाग ने समय रहते पूर्व में कार्रवाई क्यों नहीं की। इस पूरे मामले में विधायक ने वन विभाग पर सवाल खड़े किए है।
0 Comments