श्रीगंगानगर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रीगंगानगर का एक खेत । ( फाइल फोटो। )
अगर आप ऑर्गेनिक खेती करते हैं और आपने इस फील्ड में कोई नवाचार किया है तो आप राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले एक लाख रुपए के पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं। जी हां, स्टेट गवर्नमेंट की एक योजना में ऑर्गेनिक खेती के लिए शानदार काम करने वाले किसानों में से तीन को एक-एक-एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
पांच साल से एग्रीकल्चर या हॉर्टिकल्चर से जुड़ा होना जरूरी
पुरस्कार केवल उन किसानों को दिया जाएगा जो पिछले पांच साल से एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर से जुड़ी फसलों में ऑर्गेनिक प्रोडक्शन कर रहे हों।ये किसान कम से कम पिछले दो साल से लगातार ऑर्गेनिक सर्टिफिकेशन भी करवा रहा हो। ऐसे किसानों को पुरस्कार के लिए महत्व दियाजाएगा। पूर्व में राज्य स्तर से पुरस्कृत हो चुके किसान इस साल के लिए पात्र नहीं हाेंगे।
जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति करेगी चयन
कृषक पुरस्कार के लिए जिन किसानों के नाम पर विचार होगा। उन्हें ज्वाइंट डायरेक्ट एग्रीकल्चर (एक्सटेंशन), डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर (एक्सटेंशन), एग्रीकल्चर रिसर्च सेंटर, कृषि विज्ञान केन्द्र, एसिस्टेंट डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर ,ग्राहय परीक्षण केन्द्र के उप निदेशक की ओर से गठित कमेटी पुरस्कार के लिए चुनेगी। प्रारम्भिक सत्यापन कर अन्तिम रूप से चयन के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर विचार के लिए पेश किया जाएगा। सभी मापदंडों पर खरे उतरने वाले किसान का चयन किया जाएगा। इसके नोडल प्रभारी अधिकारी डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर (एक्सटेंशन) जिला परिषद होंगे। अन्तिम स्तर पर कृषक का चयन राज्य स्तरीय गठित कमेटी की ओर से किया जाएगा तथा इसे राज्य सरकार के अनुमोदन के लिए भिजवाया जाएगा।
खेत में यह काम होना जरूरी
जो किसान पुरस्कार के लिए आवेदन करता है उसके खेत में जैविक खेती के लिए स्वयं के खेत मे वर्मी कम्पोस्ट इकाई अथवा कंपोस्ट पिट होना जरूरी है। किसान जैव कीटनाशक, जैव उर्वरक आदान स्वयं के तैयार करता हो। उचित फसल चक्र अपनाकर हरी खाद का उपयोग करता हो तथा जैविक खेती संबंधी कोई नवाचार कर जैविक उत्पादन लेता हो । उसका यह उत्पादन सरकारी अथवा प्राइवेट प्रमाणीकरण संस्था से प्रमाणित हो । वही किसान इसके लिए पात्रा माना जाएगा। पुरस्कार के लिए किसान को अपने किए काम का ब्यौरा खास एक्टिविटीज के फोटो, चुने जाने के लिए लिखे हुए कारण आदि के साथ दस दिसम्बर तक आवेदन करना होगा।
डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर एक्सटेंशन जीआर मटोरिया ने बताया कि निर्धारित मापदंडों पर खरे उतरने वाले किसान को सम्मानित किया जाएगा।
0 Comments