जालोर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टीबी संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला क्षय निवारण केन्द्र में शुक्रवार को एमडीआर टीबी रोगियों को सामग्री उपलब्ध करवाई गई।
जालोर में टीबी मुक्त राजस्थान अभियान के तहत टीबी रोग के उन्मूलन एवं टीबी संक्रमण की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा निक्षय कवच योजना का संचालन किया जा रहा है। इसी योजना के तहत टीबी संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला क्षय निवारण केन्द्र में शुक्रवार को एमडीआर टीबी रोगियों को सामग्री उपलब्ध करवाई गई।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. असीम परिहार ने बताया कि टीबी मुक्त राजस्थान अभियान के तहत राज्य सरकार द्वारा निक्षय कवच योजना संचालित की जा रही है। टीबी मुक्त राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से एमडीआर मल्टी ड्रग्स रेजिस्टेंस टीबी मरीजों को उपचार अवधि के दौरान बलगम संग्रह के लिए ढक्कनयुक्त स्टील के 2 स्पुटम कप, खांसते समय टीबी के रोगाणुओं को फैलने से रोकने के लिये 10 मास्क एवं स्पुटम कप को संक्रमण मुक्त करने के लिए 10 लीटर फिनोल उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया किजिला क्षय निवारण में 2 एमडीआर रोगियों को निक्षय कवच योजना के तहत सामग्री वितरित की गई।
0 Comments