चूरू22 मिनट पहले
पैगम्बर इस्लाम के जन्म दिवस ईद मिलादुन्नबी पर अहले सुन्नत और जमाअत की ओर से शहर रविवार को मदरसा मदीना से जुलूस ए मोहम्मदी रवाना किया गया।
पैगम्बर इस्लाम के जन्म दिवस ईद मिलादुन्नबी पर अहले सुन्नत और जमाअत की ओर से शहर रविवार को मदरसा मदीना से जुलूस ए मोहम्मदी रवाना किया गया। इमाम सैय्यद मो. अनवार पीर की अगुवाई में निकाले गए जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
जुलूस में विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, कांग्रेस के पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया, पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, सभापति पायल सैनी, प्रधान दीपचंद राहड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अख्तर खान के नेतृत्व में मोर्चा के पदाधिकारियों ने जुलूस में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कमेटी के सैयद अबरार हुसैन कादरी ने बताया कि जुलूस में अमन और शांति की सद्भावना के प्रतीक के रूप में जनप्रतिनिधियों व शहर के सर्वसमाज के लोगों ने भाग लिया। इससे पहले जुलूस में मोहल्ला चेजारान, मोहल्ला लुहारान, मोचीवाड़ा से जुलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल होने के लिए तिरंगा हाथ में लिए मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल होने के लिए पहुंचे।
जुलूस ए मोहम्मदी मरकजी मदरसा मदीना तुल उलूम से धोबी चौराहा, नई सड़क, स्टेशन रोड, धर्मस्तूप, श्याम सिनेमा रोड, बालिका कॉलेज, मालजी का कमरा रोड से वापिस धोबी चौराहा व मोहल्ला तेलियान स्थित मरकजी मदरसा मदीना तुल उलूम में पहुंचा। जुलूस का शहर में विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संस्थाओं, संगठनों ने पुष्प वर्षा, माल्यार्पण और फल वितरित कर स्वागत किया। इस मौके पर राठौड़ ने कहा कि शांति और सौहार्द भाव के लिए चूरू ने अपने आप में एक पहचान बना रखी है। जुलूस में शामिल होकर देश में अमन चैन की दुआ मांगी गई है।
0 Comments