इंस्पायर अवार्ड: झुंझुनूं देश में दूसरे नंबर पर,देश के टॉप-20 जिलों में प्रदेश के 12,  आइडिया नामांकन कराने में झुंझुनूं दूसरे और जयपुर दूसरे पर



  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Jhunjhunu
  • Jhunjhunu Ranks Second In The Country, 12 Of The State’s Top 20 Districts, Jhunjhunu Second And Jaipur Second In Getting Idea Enrollment

झुंझुनूंएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

इंस्पायर अवार्ड

केन्द्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग के इंस्पायर मानक अवार्ड नॉमिनेशन में पूरे देश में जयपुर जिले को पहला व झुंझुनू को दूसरा स्थान मिला है। देश के टॉप-20 जिलों में प्रदेश के 12 जिलों को जगह मिली है।

इंस्पायर अवार्ड के लिए आइडिया भिजवाने के अंतिम दिन के बाद मंत्रालय की ओर से आवेदनों की रैंकिंग रविवार को जारी की गई। इसमें देश में टॉप 10 जिलों में प्रदेश के जयपुर को पहला, झुंझुनूं को दूसरा, अलवर को तीसरा, बाड़मेर को चौथा, भरतपुर को सातवां जोधपुर को आठवां और चितौड़गढ़ को 10वां स्थान मिला।

झुंझुनू जिले के इंस्पायर अवार्ड प्रभारी नीरज सिहाग ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड को लेकर विद्यार्थी में रुचि हैं। इसके चलते इस बार नामांकन ज्यादा हो पाया। इसके लिए हर विद्यालय में पांच पांच नामांकन कराए गए हैं। इसके लिए विशेष रूप से शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई थी। पिछली रैंकिंग में दो स्थान का सुधार कर टॉप 2 में झुंझुनूं ने स्थान पाया है।

झुंझुनूं से 12659 आवेदन

इंस्पायर अवार्ड के लिए झुंझुनू जिले से 12659 आवेदन किए गए। प्रदेश से इस बार अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चूरू, दौसा, धौलपुर, जयपुर, जालौर, झालावाड़, करौली, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टॉक व उदयपुर जिलों से कम आइडिया भिजवाए गए हैं। 23 सितंबर को अंतिम

तिथि बढ़ने से पहले तो प्रदेश के 33 जिलों में हालात काफी खराब थे और पूरे प्रदेश से केवल 52304 आवेदन ही हो पाए थे। लेकिन इसके बाद 165825 आवेदन हो गए। इन जिलों के शिक्षा विभाग की रुचि नहीं होने के कारण से 10499 आवेदन कम हो पाएं।

इन जिलों का बेहतर प्रदर्शन

12 छोटे जिलों ने पिछले साल की तुलना में किए ज्यादा आवेदन… दूसरी ओर प्रदेश के अलवर, बाड़मेर, चितौड़गढ़, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, झुंझुनूं, कोटा, जोधपुर, सवाईमाधोपुर, सीकर व श्रीगंगानगर जिलों का इस्पायर नामांकन में शानदार प्रदर्शन रहा है। इसके बूते ही झुंझुनूं, अलवर, बाड़मेर, जोधपुर और चितौड़गढ़ देश के टॉप-10 जिलों में आने में कामयाब रहे हैं।

प्रदेश के 10 टॉप जिले

जिले रेंक आवेदनों की संख्या

जयपुर 01 16361

झुंझुनू 02 12659

अलवर 03 11592

बाड़मेर 04 8643

भरतपुर 07 7206

जोधपुर 08 6655

चित्तौड़गढ़ 10 6413

हनुमानगढ़ 12 6296

चूरू 14 5936

कोटा 15 5914

खबरें और भी हैं…



Source link


Like it? Share with your friends!

What's Your Reaction?

hate hate
0
hate
confused confused
0
confused
fail fail
0
fail
fun fun
0
fun
geeky geeky
0
geeky
love love
0
love
lol lol
0
lol
omg omg
0
omg
win win
0
win
khabarplus

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *