जालोर3 घंटे पहले
2 अज्ञात बदमाशों ने इंद्र मेघवाल के पिता देवाराम और मोटाराम पर जानलेवा हमला कर दिया।
जालोर जिले के सुराणा में मंगलवार को 2 अज्ञात बदमाशों ने इंद्र मेघवाल के पिता देवाराम और मोटाराम पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में मोटाराम गंभीर घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मामले में पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को डिटेन किया है।
देवाराम ने गांव के ही डूंगर सिंह और झालमसिंह पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ये लोग हमारे ऊपर हमले की कोशिश कर रहे थे। इस बात को लेकर कुछ दिन पहले एसपी को ज्ञापन भी दिया था, लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया था। इसके साथ ही देवाराम ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि सुराणा निवासी मोटाराम पुत्र रेवाराम मेघवाल ने सायला थाने में रिपोर्ट दी है कि रास्ते में जाते समय डूंगरसिंह और जालमसिंह ने उस पर हमला कर उसे गम्भीर घायल कर दिया। उसके पैरों और सिर में गम्भीर चोटें आई हैं। पुलिस ने जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर उसे जालोर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। वहीं सायला थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को डिटेन कर लिया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। साथ ही प्रदीप डांगा ने बताया कि मोटाराम और डूंगरसिंह के बीच आपस में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। चार-पांच दिन पहले भी एक मामला सामने आया था। उसके बाद एक और क्रॉस केस दर्ज हुआ था।
0 Comments