राजसमंद23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आमेट में आश्वासन के बाद स्टूडेंट्स ने खोले कॉलेज के ताले।
राजसमंद के आमेट कस्बे में स्थित श्री हीरा लाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ के द्वारा महाविद्यालय को पीजी में क्रमोन्नत करने की मांग को लेकर छात्रों ने शुक्रवार को महाविद्यालय के गेट पर ताला लगाकर धरना प्रदर्शन किया। ताला लगाने से कॉलेज में आने जाने वाले स्टाफ को काफी परेशानी हुई। इस दौरान छात्रों द्वारा कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई।
छात्र संघ अध्यक्ष हिम्मत गुर्जर के अनुसार कॉलेज को पीजी में क्रमोन्नत करने की मांग को लेकर कॉलेज के गेट पर ताला लगाया गया। छात्रों की महाविद्यालय को पीजी करने की लगातार मांग की जारी ही लेकिन इस ओर कोई ध्यान नही देने से ताला लगाया गया। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों की मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने के आश्वासन पर छात्रों ने आज ताले खोले। साथ ही 7 दिन के अंदर अगर ये मांग पूरी नहीं हुईं तो उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।
इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष हिम्मत गुर्जर ,उपाध्यक्ष सेजल जैन ,महासचिव अजय सिंह, संयुक्त सचिव देव किशन गुर्जर,प्रियंका मेवाड़ा, शुभम लक्षकार, रोहित टेलर, रानी सोनी, पायल शर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments