कोटा27 मिनट पहले
अवैध खनन करते 3 गिरफ्तार
वन विभाग की टीम ने अवैध खनन करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी बूंदी क्षेत्र में वन विभाग की जमीन में अवैध रूप से खनन कर रहे थे जिसकी सूचना के बाद टीम ने दबिश देते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया। सीसीएफ फ्लाइंग ने सूचना पर कार्यवाही की। रेंजर रवि कुमार नामा ने बताया कि शुक्रवार देर रात को रुणीज इलाके में बूंदी एरिया में सूचना मिली थी कि कुछ लोग वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से खनन कर रहे हैं। कार्यवाही में प्रमोद वर्मा, भीम राज, बनवारी सहरीया, रामराय यादव,जस्टिन फौजी, राम राय यादव,रतिराम को शामिल कर दबिश दी गई।
जिसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर फ्लाइंग टीम मौके पर पहुंची। जहां कुछ लोग अवैध रूप से खनन करते पाए गए। टीम को देखते ही वे भागने की कोशिश करने लगे लेकिन टीम ने घेराबंदी कर मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथी मौके से एलएनटी मशीन, ट्रैक्टर ट्रॉली और डंपर जब्त किए गए हैं।
3 आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार वन्य क्षेत्र में अवैध रूप से खनन, पेड़ों की कटाई पर विशेष तौर पर निगरानी रखी जा रही है। फ्लाइंग भी अवैध रूप से वन्य क्षेत्र में गतिविधियों के खिलाफ लगातार मॉनिटरिंग कर रही है और कार्रवाई कर रही है।
0 Comments