सिरोहीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सिरोही में अल्पसंख्यक समुदाय के शैक्षणिक उन्नयन के लिए अल्पसंख्यक विभाग राजस्थान सरकार ने जिला मुख्यालय पर राजकीय अल्पसंख्यक बॉइज हॉस्टल निर्माण के लिए 2 करोड़ 80 लाख रुपए की वित्तिय स्वीकृति जारी की है।
सिरोही में अल्पसंख्यक समुदाय के शैक्षणिक उन्नयन के लिए अल्पसंख्यक विभाग राजस्थान सरकार ने जिला मुख्यालय पर राजकीय अल्पसंख्यक बॉइज हॉस्टल निर्माण के लिए 2 करोड़ 80 लाख रुपए की वित्तिय स्वीकृति जारी की है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गोपाल जीनगर ने बताया कि स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा के अथक प्रयासों से सिरोही जिला मुख्यालय पर अल्पसंख्यक बालकों के लिए 50 बैंडेड हॉस्टल निर्माण के लिए सिरोही शिवगंज फोरलेन मार्ग पर बन रहे लॉ कालेज भवन के आगे टर्नल के पास 5 बीघा भूमि का आवंटन हुआ है। राज्य सरकार ने 2 दिसम्बर 22 को जारी वित्तिय और प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने से सिरोही जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों का शैक्षणिक स्तर बढ़ेगा और हॉस्टल में स्टूडेंट्स को आवास, भोजन सहित समस्त आधुनिक सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाएंगी। इसका निर्माण सावर्जनिक निर्माण विभाग करवाएगा और अब जल्द छात्रावास निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सिरोही और अल्पसंख्यक समुदाय ने कहा कि विधायक संयम लोढ़ा लगातार सिरोही जिले में नए नए कार्य स्वीकृत करवाकर जनता को सौगातें दिलाते जा रहे हैं।
0 Comments