अरुणाचल में एयरफोर्स अलर्ट: LAC पर झड़प के बाद गश्त बढ़ाई; राहुल की यात्रा का टेंट जलाने की कोशिश



34 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

नमस्कार,
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर को भारत-चीन सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। इसके तुरंत बाद ही एयरफोर्स ने अरुणाचल सीमा पर कॉम्बैट एयर पेट्रोलिंग, यानी जंगी उड़ानें शुरू कर दी हैं। चीनी घुसपैठ की कोशिश को देखते हुए LAC के पास सर्विलांस बढ़ा दिया गया है। चीन ने LAC के पास ड्रोन उड़ाए थे, जिसके बाद एयरफोर्स ने सुखोई-30 फाइटर जेट्स भेजे।

IAF चीफ वीआर चौधरी ने एयरफोर्स की ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लिया है। असम के तेजपुर सहित ईस्टर्न कमांड के कई अहम बेस पर विमानों की तैनाती बढ़ा दी गई है। तेजपुर में सुखोई-30 जेट विमानों की फ्लीट तैनात है। वहीं, पश्चिम बंगाल में हाशिमारा एयरबेस पर भी राफेल का एक स्क्वॉड्रन मौजूद है। ये स्क्वॉड्रन भी ईस्टर्न कमांड के तहत आने वाले इलाकों में उड़ान भरता है।

उधर, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच कुछ लोगों ने यात्रा से जुड़े एक टेंट में आग लगाने की कोशिश की। सवाई माधोपुर में सोमवार देर रात 10 से 15 लोगों ने आकर टेंट में गोवंश छोड़े। वे आग लगाने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने पीछा कर 4 लाेगाें को पकड़ लिया। वहीं, यात्रा के आज दौसा शहर पहुंचने से पहले यहां राहुल गांधी ‘गो बैक’ के नारे लिखे मिले।

आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर

  1. भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होगा।
  2. विदेश मंत्री एस जयशंकर UN हैडक्वॉर्टर में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
  3. कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद पर गृह मंत्री शाह की दोनों राज्यों के CM के साथ मीटिंग।
  4. PM मोदी प्रमुख स्वामी महाराज की 100वीं जयंती पर अहमदाबाद के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

5 बड़ी खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी…

1. तवांग मामले में सरकार का जवाब, शाह बोले- देश की एक इंच जमीन पर चीन ने कब्जा नहीं किया

अरुणाचल के तवांग में हुई झड़प को लेकर संसद में भारी हंगामा हुआ। इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में जवाब दिया। राजनाथ ने कहा कि हाथापाई में दोनों तरफ के सैनिकों को चोटें आईं।भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को उनकी पोस्ट पर जाने को मजबूर कर दिया। इधर, चीनी सेना के वरिष्ठ अधिकारी और वेस्टर्न थिएटर कमांड के प्रवक्ता लॉन्ग शाओहुआ ने कहा- भारतीय सैनिकों ने अवैध तरीके से बॉर्डर क्रॉस किया और चीनी सैनिकों के रास्ते में आए, जिससे दोनों ओर से विवाद बढ़ा।

वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने संसद के बाहर कहा कि भारत की एक इंच जमीन पर चीन ने कब्जा नहीं किया। कांग्रेस ने प्रश्न काल चलने नहीं दिया। शाह ने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन का प्रश्न काल में जिक्र था। इस फाउंडेशन को चीन से 1.38 करोड़ रुपए मिले थे। कांग्रेस शासन में 1962 में चीन ने हजारों एकड़ जमीन हड़प ली थी।
पढ़ें पूरी खबर…

2. मोदी की हत्या वाले बयान पर कांग्रेस नेता को जेल, अदालत से बाहर विक्ट्री साइन दिखाया
PM मोदी की हत्या की बात कहने वाले MP के कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया की जमानत याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज गया है। कोर्ट से बाहर निकलने के दौरान पटेरिया ने कहा कि मैंने वो शब्द नहीं कहे थे।

पटेरिया ने कहा कि मैं महात्मा गांधी का अनुयायी हूं। उन्होंने अपने बयान पर सोमवार रात को ही माफी मांग ली थी। उधर, मध्यप्रदेश के पूर्व CM और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि इस प्रकार के बयान की मैं कड़ी निंदा करता हूं। कांग्रेस का रास्ता महात्मा गांधी का रास्ता है। मामला कोर्ट में है। हमने पटेरिया को 3 दिन में जवाब देने का नोटिस दिया है।
पढ़ें पूरी खबर…

3. राहुल की भारत जोड़ो यात्रा, दलित अत्याचार के विरोध में दौसा शहर में राहुल ‘गो बैक’ के नारे

भारत जोड़ो यात्रा के दौसा शहर पहुंचने से पहले यहां राहुल गांधी ‘गो बैक’ के नारे लिखे मिले। आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दलितों व आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में दौसा शहर की सड़कों पर ये स्लोगन लगाए थे। इन स्लोगन में कार्तिक भील को न्याय देने की गुहार लगाई है। पिछले दिनों सिरोही जिले में दलित समाज के युवक कार्तिक भील की हत्या कर हुई थी।

आज यात्रा सवाई माधोपुर के भाडोति से शुरू होगी और दौसा जिले के लालसोट तक रहेगी। इस दौरान राहुल गांधी किसानों से उनकी समस्याओं पर बातचीत करेंगे। वहीं, लंच ब्रेक में स्थानीय समस्याओं को लेकर अलग-अलग संगठनों से चर्चा करेंगे। राहुल गांधी की यात्रा दौसा जिले में 5 दिन तक रहेगी। वे रात में एक नुक्कड़ सभा को भी संबोधित कर सकते हैं। 16 दिसंबर को यात्रा के 100 दिन पूरे हो रहे हैं।
पढ़ें पूरी खबर…

4. कोटा कोचिंग में 3 बच्चों के सुसाइड की वजह डिप्रेशन, कोचिंग सेंटर्स के लिए नई गाइडलाइंस जारी
राजस्थान की कोचिंग सिटी कोटा में सोमवार को तीन स्टूडेंट ने खुदकुशी की थी। तीनों स्टूडेंट्स एलन कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ते थे। शुरुआती इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि ये बच्चे कुछ दिनों से कोचिंग मिस कर रहे थे। मामले की गंभीरता देखते हुए कलेक्टर ने मंगलवार को कोचिंग संचालकों की बैठक बुलाई थी।

मीटिंग के बाद जिला प्रशासन ने कोचिंग सेंटर्स के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक, बच्चे के एब्सेंट रहने पर कोचिंग संचालक पेरेंट्स को सूचना देंगे। साथ ही बच्चे के लिए काउंसलर और साइकोलॉजिस्ट की व्यवस्था की जाएगी। बच्चे के व्यवहार के बारे में पेरेंट्स को समय-समय पर जानकारी दी जाएगी। साथ ही हर 3 महीने पर पेरेंट्स टीचर मीटिंग (PTM) बुलाई जाएगी।
पढ़ें पूरी खबर…

5. नीतीश बोले- अगला चुनाव तेजस्वी के नेतृत्व में, मैं CM या PM पद का उम्मीदवार नहीं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में CM पद के दावेदार नहीं होंगे। पटना में महागठबंधन के विधायकों की बैठक में नीतीश ने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मेरा लक्ष्य 2024 लोकसभा में BJP को हराना है। मैं CM या PM पद का उम्मीदवार नहीं बनना चाहता।

इससे पहले सोमवार को नालंदा में नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो कब से बिहार में विकास का काम करा रहे हैं। लेकिन तेजस्वी जी जो हैं, अब इनको आगे बढ़ाना है। हमको तो जितना करना था, वो कर दिए। अब इनसे एक-एक काम करवाना है। इसके लिए अब ये सबकुछ देख रहे हैं, समझ रहे हैं। एक-एक काम करने की कोशिश कर रहे हैं।
पढ़ें पूरी खबर…

आज का कार्टून…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. 23 दिसंबर को कोच्चि में IPL का मिनी ऑक्शन: 405 खिलाड़ियों की लगेगी बोली; 87 स्लॉट खाली, 19 प्लेयर्स का बेस प्राइज 2 करोड़ (पढ़ें पूरी खबर)
  2. CBI अफसर बनकर लूटे ₹30 लाख और जेवर: कोलकाता में पुलिस स्टिकर लगी गाड़ियों से बिजनेसमैन के घर पहुंचे 7-8 लोग, कहा- रेड है (पढ़ें पूरी खबर)
  3. PM बोले-भारत अमर बीज, मुरझा सकता है, मर नहीं सकता: पुडुचेरी में श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती पर जारी किया डाक-टिकट और सिक्का (पढ़ें पूरी खबर)
  4. बिलकिस की याचिका नहीं सुनेंगी जस्टिस बेला त्रिवेदी: बेंच से नाम अलग किया तो सुनवाई टली, दोषियों की रिहाई को SC में दी है चुनौती (पढ़ें पूरी खबर)
  5. रिलॉन्च हुई ट्विटर ब्लू सर्विस:अब ब्लू के अलावा गोल्ड और ग्रे टिक भी, पहले से मिले ब्लू चेक मार्क हटाए जाएंगे (पढ़ें पूरी खबर)
  6. करौली के कलेक्टर ने SE के घर का पानी कराया बंद: ट्यूबवेल की मोटर निकलवाई, वॉटर सप्लाई ठप होने से हुए नाराज (पढ़ें पूरी खबर)

खबर लेकिन कुछ हटके…
जापान में बच्चे पैदा करने पर मिलेंगे 3 लाख रुपए, पहले ढाई लाख मिलते थे

जापान में लगातार घट रही युवाओं की जनसंख्या को लेकर सरकार चिंतित है। जापान की सरकार ने बच्चे पैदा करने पर सहयोग के रूप में दी जाने वाली राशि में इजाफे का फैसला किया है। जापान के हेल्थ मिनिस्टर कात्सुनोबू कातो ने PM फुमियो किशिदा से मुलाकात की और सहयोग राशि को 48 हजार रुपए तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। फिलहाल जापान में बच्चा पैदा होने पर पेरेंट्स को ढाई लाख से ज्यादा रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। अब इसे बढ़ाकर 3 तीन लाख करने की योजना बनेगी, जो फाइनेंशियल ईयर 2023 से लागू हो जाएगी। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

फोटो जो खुद में खबर है…

यह तस्वीर संसद भवन परिसर की है। 2001 में हुए पार्लियामेंट अटैक की 21वीं बरसी पर आंतकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान एक कतार में मौजूद PM नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह। सभी सांसदों ने श्रद्धांजलि के दौरान मौन भी रखा। आतंकी हमले में दिल्ली पुलिस के 5 कर्मी, CRPF की एक महिला जवान, दो चौकीदार, वार्ड स्टाफ और एक माली की मौत हुई थी। एक घायल पत्रकार ने भी बाद में दम तोड़ दिया। हमले में शामिल सभी पांचों आतंकियों को मार गिराया गया था।

आज के दिन इतिहास में क्या हुआ था
आज ही के दिन 1911 में नॉर्वे के रोआल्ड एमंडसन साउथ पोल पर पहुंचने वाले दुनिया के पहले शख्स बने थे। इसे अंटार्कटिका भी कहते हैं। रोआल्ड एमंडसन और उनकी टीम ने साउथ पोल पर नॉर्वे का झंडा फहराया था। साउथ पोल की यात्रा पर निकली एमंडसन की टीम में 3 पुरुष और 52 डॉग्स भी शामिल थे, लेकिन अंटार्कटिका पहुंचने तक सिर्फ 16 डॉग्स ही बचे थे। बाकी डॉग्स को खा लिया गया था।

रोआल्ड एमंडसन 14 दिसंबर 1911 को साउथ पोल पर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति बने थे।

रोआल्ड एमंडसन 14 दिसंबर 1911 को साउथ पोल पर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति बने थे।

एमंडसन की टीम 19 अक्टूबर 1911 को अंटार्कटिका के लिए निकली थी और करीब दो महीने की यात्रा के बाद वहां पहुंची। एमंडसन के बाद 1 नवंबर 1911 को नॉर्वे के ही रॉबर्ट स्कॉट की टीम भी साउथ पोल की तरफ निकली। लेकिन उनकी टीम जब 17 जनवरी 1912 को यहां पहुंची तो पता चला कि एमंडसन पहले ही यहां पहुंच चुके हैं। साउथ पोल से लौटते समय स्कॉट की मौत हो गई।

सिंह राशि वालों का रुका काम पूरे हो सकता है। वृश्चिक और कुंभ राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अच्छा है। आप भी जानिए अपना राशिफल

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link


Like it? Share with your friends!

What's Your Reaction?

hate hate
0
hate
confused confused
0
confused
fail fail
0
fail
fun fun
0
fun
geeky geeky
0
geeky
love love
0
love
lol lol
0
lol
omg omg
0
omg
win win
0
win
khabarplus

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *