बाड़मेरएक घंटा पहले
पुलिस ने मादक पदार्थ बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार।
बाड़मेर जिले की शिव पुलिस ने मादक पदार्थ की सप्लाई करने जा रहे एक जने को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 2 किलो 300 ग्राम अवैध तरीके से बनाए गए अफीम को बरामद किया गया। पुलिस आरोपी से अवैध अफीम को लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिलने शिव कस्बे में अवैध अफीम की सप्लाई करने 50 वर्षीय व्यक्ति आ रहा है। इस पर पुलिस ने शिव कस्बे में दबिश देकर जेतदान पुत्र शंकरदान निवासी गरीबनाथ मंदिर को पकड़कर पूछताछ की गई। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 2 किलो 300 ग्राम अफीम मिला। अफीम अवैध तरीके से बनाया हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई।
शिव थाना सीआई रामप्रतापसिंह के मुताबिक आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी से अफीम कहां से लेकर आया और किसकों को बेचने वाला था इसको लेकर पूछताछ कर रही है।
टीम ने की कार्रवाई
मादक पदार्थ के खिलाफ हेड कॉस्टेबल कमलसिंह, कॉस्टेबल कुंभाराम, ओमप्रकाश, देवाराम, मालाराम, भंवरसिंह, महिला कांस्टेबल संतोष ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
0 Comments