जोधपुर22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एमडीएमएच में महिला सहकर्मियों से छेड़छाड़ और काम में लापरवाही करने वाले आईए और नर्सिंगकर्मी को अस्पताल अधीक्षक ने एपीओ कर मेडिकल कॉलेज भेज दिया। इन्फॉर्मेशन असिस्टेंट महेंद्र को काम में लापरवाही बरतने के चलते एपीओ किया।
एमडीएम अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि उमर खान के खिलाफ लगातार मौखिक और लिखित शिकायत मिल रही थी, लेकिन हर बार वह माफी मांग कर शिकायतकर्ता से शिकायत वापस करवा देता था।
इस बार हुई लिखित शिकायत के बाद कमेटी ने जांच की, जिसके बाद उसे एपीओ किया। वहीं काम के प्रति उदासीनता बरतने पर आईए महेंद्र को भी एपीओ किया। अस्पताल में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
खबरें और भी हैं…
0 Comments