अजमेर9 मिनट पहले
दिल्ली में आयोजित होने वाले चुनाव को लेकर अजमेर से होमगार्ड हुई रवाना।
दिल्ली नगर निकाय चुनाव में अजमेर से करीब 700 जवान रवाना हुए। वे यहां से 14 बसों के जरिए रवाना हुए। अजमेर होमगार्ड के कंपनी कंमाडर बलवीरसिंह ने बताया कि वे आगामी 4 दिसम्बर को होने वाले चुनाव में व्यवस्थाएं सम्भालेंगे।
14 बसों के जरिए पुलिस लाइन से हुए रवाना।

पुलिस लाइन मैदान से हुए रवाना।
पढे़ं ये खबर भी…

11 दूल्हे-दुल्हनों के सामूहिक धर्म बदलने का सच:दूल्हों ने बताया क्यों नहीं लिए 7 फेरे, क्या गरीबी के कारण बदला धर्म?
बारां में 250 दलित परिवारों के धर्म परिवर्तन की खबरों के बाद 22 नवंबर को एक और खबर भरतपुर से आई। यहां 11 हिंदू जोड़ों की सामूहिक शादी में जो कसमें दिलाई गई उनको लेकर बवाल खड़ा हो गया। दूल्हे-दुल्हनों से 7 फेरों की बजाय हिंदू देवी-देवताओं को नहीं मानने जैसी 22 प्रतिज्ञा दिलाई गईं। (पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक)
0 Comments