अजमेर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अजमेर जिले के नसीराबाद में सड़क हादसा एक युवक की हुई मौत।
अजमेर जिले के नसीराबाद में गैस प्लांट के पास सड़क हादसा सामने है। हादसे में बाइक सवार युवक की ऑन द स्पॉट मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां, परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस एक्सीडेंट को लेकर जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार नसीराबाद के नेशनल हाईवे स्थित गैस प्लांट के पास मंगलवार को एक अज्ञात वाहन ने डिवाइडर से सड़क पार कर रही बाइक को चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक की पहचान ग्राम चैनपुरा निवासी गोविंद सिंह(30) पुत्र कालू सिंह रावत से हुई है। मृतक बीपीसीएल गैस प्लांट में कार्य करता था।

म्रतक गोविंद।
गोविंद सिंह मंगलवार सुबह जल्दी बाइक पर गैस प्लांट में काम करने जा रहा था। जहां, गोविंद गैस प्लांट के पास डिवाइडर से सड़क पार करते समय तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी हॉस्पिटल पहुंच गए और पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
इनपुट- सुधीर मित्तल, नसीराबाद
0 Comments