अजमेर41 मिनट पहले
अजमेर जीआरपी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियार के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार।
अजमेर की जीआरपी थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक देशी पिस्टल व 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस अग्रिम अनुसंधान करेगी।
जीआरपी थाना प्रभारी फूलचंद बालोटिया ने बताया कि ट्रेनों में अपराध नियंत्रण एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा पुलिस मुख्यालय की वर्ष 2022 की अपराध प्राथमिकताएं मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाने पर एक टीम का गठन किया गया है। टीम द्वारा शुक्रवार को असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर गश्त की जा रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई और उसकी तलाशी में उसके बैग से एक देशी पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस किए बरामद।
जिसके बारे में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। टीम ने कार्यवाही करते हुए जिला जोधपुर निवासी आरोपी प्रदीप (22) पुत्र अनुपाराम को गिरफ्तार किया और आरोपी के कब्जे से मिले देशी पिस्टल और के जिंदा कारतूस को जप्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है कि वह हथियार और जिंदा कारतूस कहां से लाया और वह तस्करी के लिए जा रहा था या किसी वारदात की फिराक में था। शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
0 Comments